अमेरिकी शेयर मार्केट / यूएस फेडरल बैंक के सपोर्ट से तेजी में खुले अमेरिकी बाजार, डाउ जोंस में 700 अंकों की तेजी
गुरुवार को रिकॉर्ड गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजारों में तेजी की सबसे बड़ी वजह है- यूएस फेडरल बैंक ने 31 मार्च तक ट्रिलियन डॉलर मूल्य के रेपो ऑक्शन की घोषणा की थी। इससे अमेरिकी बैंकों की लिक्विडिटी की समस्या हल हो जाएगी। डाउ जोंस 700 अंकों की बढ़त के साथ 22540 अंकों पर कारोबार कर रहा है। यूएस के दूसरे बाजारों नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी में तेजी देखने को मिल रही है। नैस्डैक 256 अंक ऊपर 7457 और एसएंडपी 87 अंक ऊपर 2567 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार के अच्छा करने से भारतीय बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ता है। विशेषज्ञों के मुताबिक बढ़त कायम रहने के बाद सोमवार को कारोबार में देश के बाजारों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है।
गुरुवार को रिकॉर्ड गिरावट के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
वॉल स्ट्रीट को 1987 के ब्लैक मंडे क्रैश के बाद गुरुवार को भी अपनी सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोंस में गुरुवार रात को 2352 प्वाइंट (10%) तक फिसलकर 21200 पर बंद हुआ। डाउ जोंस को गुरुवार सुबह यानी भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 8 बजे ओपनिंग के साथ ही 1943 प्वाइंट तक फिसल गया था और लोअर सर्किट लगा दिया था।

Popular posts
गुना / फूड डिलिवरी के नाम पर घरों में शराब पहुंचाता था डिलिवरी ब्वॉय; पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा, 40 पेटी शराब भी जब्त
बैंकिंग / यस बैंक शेयर होल्डर 3 साल तक नहीं बेच सकेंगे अपनी हिस्सेदारी, 75 फीसदी शेयर रहेंगे लॉक इन
अचानक कैसे सुधरा सेंटिमेंट? / सरकार और सेबी के आश्वासनों ने 45 मिनट में बदली बाजार की कहानी, इंट्रा-डे में सबसे ज्यादा गिरावट के बाद सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड
ऑटो / वाहन बिक्री को नही मिल रही रफ्तार, फरवरी में फिर 19 फीसदी की गिरावट दर्ज : सियाम
डीए / सरकार ने 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा